लोहारू का संकल्प, राजेन्द्र फरटिया ही विकल्प
लोहारू का संकल्प
राजेन्द्र फरटिया ही विकल्प
लोहारू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवार के तौर पर राजेंद्र फरटिया की दावेदारी ने तय कर दिया है कि अगर कांग्रेस राजेन्द्र फरटिया पर विश्वास जताती है तो निश्चित रूप से लोहारू हल्के से कांग्रेस पार्टी बड़ी जीत दर्ज कर रही है.
कई एजेंसियों द्वारा किए गए सर्वे में राजेंद्र फरटिया लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं और इनकी उम्मीदवारी सबसे मजबूत लग रही है.
राजेन्द्र फरटिया मूलरूप से फरटिया गांव के निवासी हैं और लंबे समय से राजनीति में सक्रिय होकर लोगों के सुख-दुख में उनके साथ खड़े हैं. एक शिक्षित और ईमानदार छवि का नेता होने के चलते इनकी शराफत के चर्चे लोहारू हल्के की गली-गली और मोहल्ले में हो रही है.
लोहारू विधानसभा में अगर कांग्रेस पार्टी राजेन्द्र फरटिया पर विश्वास जताती है तो निश्चित रूप से हरियाणा में सबसे ज्यादा वोट से जीतकर राजेन्द्र फरटिया हरियाणा विधानसभा में जाएंगे और लोहारू हल्के की आवाज को बुलंद करेंगे. उनके नेतृत्व में लोहारू हल्के में विकास कार्यों की नई इबारत लिखी जाएगी.