सिंघानी के बाबा गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर राजबीर फरटिया ने हल्के के लोगों की खुशियों के लिए प्रार्थना की।
लोहारू हल्के में चुनाव प्रचार अभियान में जुटे पूर्व जिला प्रमुख एवं समाजसेवी राजबीर फरटिया आज सिंघानी गांव के गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जागरण व भंडारे में पहुंचे. यहां पहुंचकर सबसे पहले वो बाबा गोरखनाथ के चरणों में नतमस्तक हुएं और क्षेत्र की जनता की भलाई व खुशी की कामना करते हुए भगवान से प्रार्थना की.
अपने संबोधन में राजबीर फरटिया ने कहा कि जागरण के बहाने बाबा गोरखनाथ मंदिर में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. यहां आकर उन्होंने बाबा गोरखनाथ जी से क्षेत्र के लोगों की खुशियों के लिए कामना की है. बाबा गोरखनाथ जी का आशीर्वाद हमेशा लोगों पर ऐसे ही बना रहे और हमारा लोहारू विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ता रहें.